देश

दूल्हे राजा जैसी पगड़ी पहन बग्घी में सवार होकर होली खेलने पहुंचे एसपी अभिजीत रंजन, अफसरों के साथ 200 जवानों ने उड़ाए होली के रंग, पुलिस लाइन में पुलिस परिवार का होली मिलन समारोह

कटनी, यशभारत। जिले में होली शांतिपूर्ण निपटाने के बाद पुलिस परिवार ने आज होली के रंग बिखेरे। सिपाही से लेकर कप्तान तक इस सतरंगी पर्व की शालीन मस्ती में डूबे नजर आए। एसपी अभिजीत रंजन बकायदा दूल्हे राजा जैसी पगड़ी बांधकर बग्घी में सवार होकर कार्यक्रम स्थल झिंझरी स्थित पुलिस लाइन पहुंचे। करीब 200 पुलिस कर्मियों ने फोर्स के तमाम बड़े अफसरों के साथ आत्मीयता के रंग बिखेरे। एसपी और एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने पत्रकारों के साथ भी गुलाल उड़ाई और होली गीतों पर थिरके।

होली मिलन समारोह में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने कहा कि होली जैसा उत्साह जवानों में 365 दिन बरकरार रहे। गौरतलब है कि होली के एक-दो दिन बाद मध्यप्रदेश के सभी जिलों में पुलिस जवानों द्वारा होली खेली जाती है। होली के दिन सुरक्षा-व्यवस्था संभालने के कारण पुलिस जवान वर्षों से एक-दो दिन बाद ही होली खेलते हैं। इसी परंपरा के मुताबिक आज रविवार को झिंझरी पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने स्प्रे से अधिकारियों और जवानों पर रंग डालकर होली की शुभकामनाएं दीं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज जिस जोश, ऊर्जा, उमंग और उत्साह के साथ होली खेल रहे हैं, उसी तरह आप सभी जवानों का जोश, जज्बा, उमंग और उत्साह 365 दिन बरकरार रहना चाहिए। तभी अपराधियों पर सख्ती से नकेल कसी रहेगी। पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए होती है और ऐसा समाज में प्रतीत भी होना चाहिए। पुलिसकर्मियों या पुलिस अधिकारियों के पास आने से किसी को हिचक नहीं होनी चाहिए, ऐसा हम सभी अपने कार्यों और वचनों ने ऐसा व्यवहार करना चाहिए।

एक-दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर दी शुभकामनाएं

रंगोत्सव के अवसर पर होली मिलन समारोह प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी मनाया गया। पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को गुलाल लगाकर होली की बधाई व शुभकानाएं दी गई। साथ ही पुलिस परिवार, मीडिया बंधु एवं शहरवासियों को भी होली की बधाई दी तथा गन व सिलेंडर से गुलाल उड़ाकर एवं पुष्प बरसाकर खुशी जाहिर की।Screenshot 20250316 210826 WhatsApp2 Screenshot 20250316 211228 WhatsApp2 Screenshot 20250316 210745 WhatsApp2 Screenshot 20250316 211144 WhatsApp2 Screenshot 20250316 210755 WhatsApp2 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel