जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

दिल्ली शेरछाप तंबाकू ट्रेडमार्क   से जबलपुर में बन रही थी: दिल्ली की टीम ने शुक्रवारी बजारिया में मारी रेड

जबलपुर, यशभारत। हनुमान ताल थाना क्षेत्र मैं शुक्रवारी बजरिया स्थित विजय कुमार जैन के गोदाम में दिल्ली से आई टीम ने हनुमान ताल पुलिस के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की है । गुरुवार को हुई इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए हनुमान ताल थाना प्रभारी उमेश गुलानी ने बताया कि शेर छाप तंबाकू के ट्रेडमार्क का गलत इस्तेमाल करते हुए तंबाकू का विक्रय किया जा रहा था जिसकी शिकायत पर दिल्ली जिला अदालत में मामले की सुनवाई की गई और जिला न्यायालय से जारी आदेश के तहत दिल्ली से एक टीम जांच के लिए जबलपुर पहुंची थी और उनके द्वारा व्यापारी विजय कुमार जैन के गोदाम में छापा मारकर ट्रेडमार्क उल्लंघन करने वाले प्रोडक्ट सीज किए हैं और जाँच के लिए सैंपल भी लिए हैं।

 

601

कर्मिशयल कोर्ट के आदेश पर पहुंची टीम
हनुमानताल पुलिस ने बताया कि शेरछाप तंबाकू टेªड मार्क कंपनी ने नई दिल्ली की शाहदरा करकरा डोमा जिला न्यायालय में केस दर्ज कराया था। जिसके आधार पर दिल्ली लोकल कमिशनर के सहित 5 अधिवक्ताओं की एक टीम जबलपुर पहंुची और शुक्रवार बजारिया में विजय कुमार जैन के घर में छापा मारा।

शेर लाल टेªड होने पर हुई कार्रवाई
हनुमानताल पुलिस के अनुसार दिल्ली शेरछाप तंबाकू टेªड मार्क कंपनी ने कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराई थी कि जबलपुर के शुक्रबाजारी में उनकी टेªड मार्क से तंबाकू बनाई जा रही है। पुलिस और दिल्ली की टीम ने जब शुक्रबजारिया में रहने वाले विजय कुमार जैन के यहां रेड मारी तो उनके घर से शेर लाल टेªड मार्क की तंबाकू बननी पाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button