दिल्ली के रेल भवन में जबलपुर यात्रियों के मुद्दे: सिहोरा , शहपुरा , गोटेगांव स्टेशनों में ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने की चर्चा पीएसी की बैठक में
पीएसी सदस्य अभिलाष पांडे ने बैठक में कमेटी के चेयरमैन को अवगत कराया
जबलपुर। दिल्ली रेल भवन में पब्लिक एमिनिटीस कमेटी (पीएसी) की बैठक में जबलपुर रेल यात्रियों से जुड़े मुद्दे छाए रहे। कमेटी के सदस्य अभिलाष पांडे ने पीएसी चेयरमैन पी.के. कृष्णदास से जबलपुर रेलवे यात्रियों की सुविधा और असुविधाओं को लेकर बात की। बैठक में सिहोरा , शहपुरा , गोटेगांव स्टेशनों में ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने के साथ जनरल टिकट बिक्री स्टेशनों से शुरू कराने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। कमेटी के चेयरमैन ने जबलपुर से जड़ी मांगों से रेल मंत्री को अवगत कराने की बात कही।
बैठक में जबलपुर रेलवे से जुड़े इन मुद्दों पर चर्चा हुई
– कोरोना काल में एमएसटी किराये में हुई वृद्धि में तत्काल रियायत देने का ।
– यात्रियों की सुविधाओं हेतु जनरल टिकट की बिकी स्टेशनों में शुरू करने हेतु ।
-जबलपुर के आसपास सिहोरा , शहपुरा , गोटेगांव स्टेशनों में ट्रेनों के स्टॉपेज संख्या को बढ़ाने का सुझाव ।
-रेल्वे द्वारा अधिग्रहण की जा रही जमीन के बदले परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने में लेटलतीफी को दूर करने के विषय को लेकर सुझाव दिये ।
– मध्यप्रदेश में बढ़ी संख्या में जैन , सिक्ख समाज के लोगों की धार्मिक स्थलों की यात्रा हेतु ट्रेनों की कनेक्टिविटी के लिये समुचित व्यवस्था।
-कटनी , इटारसी , बीना जंक्शन में बिकने वाले खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को बेहतर से बेहतर बनाने का सुझाव
– मदन महल स्टेशन से लगी पड़ी खाली जमीन जो कि रेल्वे की बड़ी संपत्ति है उस जमीन का भी समुचित उपयोग और विस्तार हो सकें , इसको लेकर भी सुझाव दिये ।
-जबलपुर से नैनपुर मण्डला और बालाघाट मार्ग की कनेक्टिविटी और यहां ट्रेनों के स्टॉपेज की संख्या बढ़ाने हेतु सुझाव ।
– भोपाल हबीबगंज स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य को क्वालिटी इम्पुवमेंट को लेकर रेल्वे को विशेष ध्यान देने का सुझाव ।