जबलपुरमध्य प्रदेश
दर्दनाक सड़क हादसा, लोडिड वाहन ने अधेड़ को रौंदा : बीच रास्ते खुल गया सिर, मौत

जबलपुर, यशभारत। अधारताल में एक 54 वर्षीय अधेड़ को लोडिड वाहन ने बीच रास्ते टक्कर मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। हादसे में युवक का सिर बीच रास्ते ही खुल गया। जिसे आनन-फानन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराय गया। जहां उपचार के दौरान ही अधेड़ ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजा राम चंसोरिया 54 वर्ष निवासी संस्कार नगर माढोताल को सड़क दुर्घटना के बाद राहगीरों और परिजनों ने मेडिकल में गंभीर हालत में भर्ती करवाया था। लेकिन दुर्घटना में खून अधिक बहने के कारण, इलाज के दौरान डॉक्टर अधेड़ को बचा नहीं पाए। पुलिस ने मर्ग कायम कर, आरोपी वाहन चालक को तलाश करने में जुटी है।