दमोह। जबेरा क्षेत्र का जैन समाज आज गम और आंसुओं में डूब गया। कल सागर के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दमोह के जबेरा निवासी जैन परिवार के बेटे और बहू सचिन जैन ऋतु जैन की दर्दनाक मौत हो गई थी। आज दोनों की शव यात्रा निकाली गई।
जैसे ही शव यात्रा घर से निकली, वातावरण शोकमग्न हो उठा। परिवारजन और क्षेत्रवासियों की आंखें नम हो गईं। पूरे जबेरा कस्बे में मातम का माहौल बन गया। अंतिम संस्कार के दौरान पति-पत्नी की चिताएं साथ-साथ जलाई गईं, जिसे देखकर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें भर आईं।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों की चीख-पुकार और समाजजन की संवेदनाओं ने माहौल को और भी गमगीन बना दिया।
यह घटना लोगों को लंबे समय तक याद रहेगी, क्योंकि पति-पत्नी की एक साथ विदाई ने सबको भावुक कर दिया।
Back to top button