भोपालमध्य प्रदेश
दमोह सीएमओ सागर अटैचः पन्ना के सीएमओ को मिला चार्ज

दमोहl दमोह में कालिख कांड के बाद सीएमओ को सागर अटैक किया गया है l
हिंदू संगठनों ने सीएमओ आवास पर पहुंचकर सीएमओ की कालिफ पोती थी। नगर पालिका के सीएमओ प्रदीप शर्मा को सागर संभाग के संयुक्त संचालक जेडी श्रीवास्तव ने सागर कार्यालय में अटैच कर दिया है। उनकी जगह पन्ना जिले के गुनौर नगर पालिका परिषद के सीएमओ रामचरण अहिरवार को नया प्रभार दिया गया हैl