भोपालमध्य प्रदेश
दमोह सड़क हादसा: मृतकों की संख्या हुई 8, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

दमोहl दमोह जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। हादसा मंगलवार सुबह उस समय हुआ जब एक बुलेरो वाहन पुल से नीचे गिर गया। इस भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई हैl जबकि कुछ घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ितों को हर संभव सहायता और बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए।