दमोह में हुई अतिक्रमण की कार्यवाही बरसों पुराने अतिक्रमण प्रशासन ने हटाये

दमोह l पुराना थाना तालाब के घाट से लग कर किये अतिक्रमण आज दमोह प्रशासन ने हटा दिये हम आपको बतादे की यह तालाब दमोह में सबसे पुराना तालाब है,जो अपनी दुर्दशा सुधारने के लिए प्रशासन से गुहार कर रहा था, इसी तारतम्य में दमोह में अम्रत योजना के तहत दमोह के तीन तालाबों को चिन्हित किया गया है ,जिसके कारण से यहां किये गये वर्षों पुराने अतिक्रमण आज नगरपालिका और दमोह प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही करके इन अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त किया है ,इस अतिक्रमण कार्रवाई में स्थानीय लोगों का विरोध का भी सामना करना पड़ा मगर अधिकारियों के समझाने पर लोगों ने अपने अतिक्रमणों को खुद-ब-खुद ही अलग करें ,अगर लोगों की माने तो उन का विरोध यहां के अतिक्रमण को लेकर नहीं दमोह शहर में कई जगह अतिक्रमण है मगर दमोह प्रशासन इस पर ध्यान देना तो ठीक इन ऊपर कार्रवाई करने की बात भी नहीं करताl
हम बता दें की दमोह में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं,अब देखना होगा की दमोह प्रशासन इन अतिक्रमण को कब तक हटाने की कार्यवाही करता हैl