देशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
दमोह में भीषण सड़क हादसा : महिलाओं और बच्चियों समेत 6 की दर्दनाक मौत : पुल से गिरी बोलेरो, क्षेत्र में हड़कंप

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवार चौकी के पास महादेव पुल घाट पर आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे के दौरान महिलाओं और बच्चियों समेत 6 की दर्दनाक मौत हो गई, इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है राहत और बचाव कार्य जारी है l

जानकारी के अनुसार, एक तेज़ रफ्तार बोलेरो कार पुल से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। इस हादसे में बताया जा रहा है कि महिलाओं और बच्चों समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई l
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोलेरो में सवार सभी लोग किसी समारोह से लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचा और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इसमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही हैl