जबलपुरमध्य प्रदेश
दमोह में पकड़ा गया मुन्ना भाई : कानून की परीक्षा दे रहा था गैर क़ानूनी तरीके से : पुलिस ने किया गिरफ्तार
दमोह| दमोह में आज L.L.B थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा दमोह पी जी कालेज में हो रही थी , इसमें एक छात्र जो इस परीक्षा को गैर कानूनी तरीके से दे रहा था,ये छात्र जो किसी और छात्र के पेपर दे रहा था ,जब यहां के प्रोफेसर को इस पर शक हुआ तो उन्होंने इस की जानकारी दमोह कोतवाली को दी और तत्काल ही दमोह कोतवाली पुलिस ने इस मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर मामले को जांच में लिया l
हम बता दें कि जो परीक्षा दे रहा था वह गढ़ाकोटा का रहने वाला है ,अब सोचने वाली बात यह है कि L,L,B की परीक्षा में ही इतना गोलमाल है ,और अगर जांच तरीके से की जाय तो इस मामले मैं और भी मुन्ना भाई कानून के गिरफ्त में आ सकते हैl