दमोह नाका बीच रोड में धूं-धूंकर जली मोपेड : ऑटो चालक ने वाहन की टंकी खोलकर डाल दिया लाईटर, मची अफरा-तफरी….देखें पूरा वीडियो…
जबलपुर, यशभारत। विजय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव नगर में आज मंगलवार को बीच रोड में एक मोपेड धूं-धूंकर जल गयी। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। दमोह नाका कृषि उपज मंडी मार्ग पर जली हुई अवस्था में पड़ी यह मोपेड, किसी दुर्घटना का शिकार नहीं हुई है। बल्कि यह दो पक्षों के विवाद का शिकार हुई है।
प्रत्यक्षदर्शी विनीत कुमार ने बताया कि वह जामुन का ठेला लगाता है। दमोह नाका से कृषि उपज मंडी की ओर जाने वाले मार्ग पर शाम 4 बजे उक्त वाहन चालक और ऑटो चालक के बीच में विवाद चल रहा था जिसके बाद ऑटो चालक ने मोपेड एमपी 20 एसक्यू 4067 पेट्रोल की टंकी खोलकर उसमें आग लगा दी। जिसके चलते गाड़ी धूं-धूं करके जलने लगी। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
कारणों का पता नहीं चल सका
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त विवाद के कारणों का पता नहीं चल सका है । पूरे मामले में कोई भी शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जले हुए वाहन को जप्त कर लिया है एवं आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।