भोपालमध्य प्रदेश

दमोह जिले की 2 आधार मशीनों का अन्य जिलों एवं प्रदेशों में संचालन का आरोप : कलेक्टर के निर्देश पर FIR

दमोह lजिले की आधार मशीन स्टेशन आईडी-29026 (आपरेटर आईडी MP_0515D_DM_NS 383239)  एवं आईडी-29832 (आपरेटर आईडी MP_0515D_DM_NS 706551) दमोह जिले के अतिरिक्त अन्य जिलों एवं प्रदेशों में संचालित होना परिलक्षित होने के आरोप में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा पुलिस विभाग को दिये गये निर्देशों के तहत दमोह कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 318 (4) बीएनएस एवं 66(C) एवं 66(D) सूचना प्रौद्यागिकी अधिनियम 2000 के तहत अपराध प्रथम दृष्टया घटना घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

प्रथम सूचना तथ्य के अनुसार भारतीय विशेष पहचापन प्राधिकरण के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आधार पर आधार आपरेटर (सुपरवाईजर) को इन हाऊस माडल एवं आधार प्रावधान (वित्तीय व अन्य सब्सिडी लाभ और सेवाओं का लक्षित विवरण) अधिनियम 2016 और उसके अंतर्गत विनयमों का पालन करना आवश्यक है, किन्तु उक्त प्रकरणों में संबंधित आधार आपरेटर (सुपरवाईजर) प्राधिकरण के द्वारा जारी दिशा निर्देशों इन हाऊस माडल तथा निर्धारित प्रक्रिया का उल्लंघन करना प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu