दमोहनाका में चाय नाश्ते के दुकानदार की करंट से मौत : दुकान बंद करते समय वाटर मशीन से लगा झटका
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के दमोहनाका हनुमान मंदिर के सामने चाय नाश्ते की दुकान लगाने वाले दुकानदार की करंट लगने से इलाज के दौरान मौत हो गयी। यह घटना उस वक्त हुई जब दुकानदार अपनी दुकान बंद कर रहा था, उसी समय वाटर मशीन से तेज झटका लग गया। जिससे वह वहीं निढाल होकर गिर गया। जिसे तत्काल मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान दुकानदार ने दम तोड़ दिया।
रविंद अग्रवाल ने बताया कि उनके चाचा विजय कुमार अग्रवाल उम्र 56 वर्ष मिलौनीगंज में रहते थे और चाय नाश्ते की दुकान लगाते थे। दरमियानी रात जब वह दुकान बंद कर रहे थे, तभी वाटर मशीन से बिजली का तेज झटका लगा। जिन्हें बेहोशी की हालत में मेडिकल में भर्ती किया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
स्कूटर से गिरा अधेड़, सिर में चोर : मौत
तो वहीं कैंट थाना के सदर बाजार में 19 अक्टूबर 2021 को महाधिवक्ता कार्यालय में पदस्थ मदन मोहन जोशी उम्र 56 वर्ष अपने ऑफिस से बिलहरी आ रहे थे। तभी तेज रफ्तार स्कूटर फिसल गया और अधेड़ सीधे सिर के बल रोड पर जा गिरे। जिन्हें तत्काल मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन दरमियानी रात इलाज के दौरान अधेड़ ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।