जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन शासकीय कर्मियों के अवकाश पर रोक कलेक्टर ने जारी किया आदेश

जबलपुर त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अर्द्धशासकीय विभागों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
आदेश में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान यदि किसी अधिकारी-कर्मचारी का अवकाश पर जाना अति आवश्यक हो तो ऐसी स्थिति में अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह की पूर्व सहमति के बिना उनका अवकाश स्वीकृत नहीं किया जा सकेगा।