तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर : बाइक सवार की मौत,बम्होड़ी ग्राम के समीप हुआ हादसा

सिवनी यश भारत:-जिले के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बम्होड़ी के समीप दोपहर के समय एक सडक हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक में सवार होकर एक व्यक्ति सिवनी तरफ जा रहा था।
राजकुमार यादव पिता बुधूआ यादव उम्र 50 निवासी भंडारपुर थाना लखनवाड़ा अपने गांव भंडारपुर से बाईक क्रमांक एमपी 22 एसए 2517 से जा रहा था। जब वह बम्होडी ग्राम के समीप पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार कार क्रमांक, एमपी 50 सी 1773 ने जोरदार टक्टर मार दी। इस दुर्घटना में दोपहिया वाहन में सवार राजकुमार यादव की मृत्यु हो गई है। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस और 108 में दी। जिसके बाद मृतक के शव को अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। और घटनाक्रम की जांच कर रही है।
यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। आरोपी चौपहिया वाहन चालक को लखनवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है, वहीं कार को भी जप्त कर लिया गया है। लखनवाड़ा थाना प्रभारी चंद्र किशोर सिरामे ने बताया कि सूचना मिली थी कि कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।