तू मुझे जानता नहीं, मैं डॉन हूँ : गोरखपुर में वकील से मारमीट कर, ऑफिस में की जमकर तोडफ़ोड़
देर रात मचा हंगामा, घटना के बाद पीडि़त ने की शिकायत, एफआईआर दर्ज, फरार आरोपी की तलाश जारी

जबलपुर। गोरखपुर थाना अंतर्गत देर रात दबंग आरोपी ने एक वकील पर कहर ढाते हुए पहले तो उसके कार्यालय में जमकर तोडफ़ोड़ की और बाद में उससे बुरी तरह मारपीट कर, जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। वकील और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर विवाद था, जिसके बाद आरोपी वकील के कार्यालय में घुसा और खुद को क्षेत्र का डॉन बताते हुए भारी हंगामा किया। जिसक बाद जख्मी वकील ने देर रात गोरखपुर थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
गोरखपुर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पेशे से वकील आलोक जैन महानद्दा में निवास करते है और शारदा टॉकीज के पास उनका कार्यालय है। देर रात किसी बात को लेकर राकेश रर्फ रक्कू जैन उनके कार्यालय में घुसा और मारपीट करते हुए, जमकर तोडफ़ोड़ की। हंगामा करीब घंटेभर चला। इस दौरान पीडि़त, आरोपी को समझाता रहा, लेकिन रक्कू जैन ने एक ना सुनी। जिसके बाद आलोक जैन ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस फरार आरोपी को सरगर्मी से तलाशते हुए, मामले की पड़ताल कर रही है।