तिलहरी लूटकांड : कॉल डिटेल में मिल रहे सुराग, मिली क्लीयर फुटेज, होटल, लॉज, लंबे सड़क रूटों के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाल रही पुलिस

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में एटीएम में कैश लोडिंग के दौरान खुलेआम गोलीकांड के साथ हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश फरार हैं। जिसके चलते पुलिस की मुस्तैद टीम कैश वेन की पूरी चेन और बैंक के सभी कर्मचारियों की कॉल डिटेल खंगाल रही है, इतना ही नहीं वारदात के बाद आरोपियों के कुछ क्लीयर फुटेज भी मिले है। जिसके चलते पुलिस की 13 टीमें लगातार दबिश देकर आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी हैं।
सीएसपी भावना मरावी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की जांच टीमें लगातार सक्रिय है। हाल ही में आरोपियों के कुछ क्लीयर फुटेज मिले है। साथ ही सभी बैंक अधिकारियों और कैश वेन सहित सभी संबंधितों की कॉल डिटेल निकालकर बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।
सभी रूटों के सीसी फुटेज खंगाले जा रहे
सीएसपी भावना मरावी ने बताया कि इसके साथ ही लगातार दबिश दी जा रही है। जिसके चलते सभी होटलों, लॉजों को चेक किया जा रहा है। साथ ही शहर से बाहर जाने वाले सभी मार्गों के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जा रहे है। जिसके चलते कुछ क्लू मिले है। पूरी पुलिस फोर्स आरोपियों की पतासाजी में जुटी है। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।