जबलपुरमध्य प्रदेश
तिलवारा में छत से गिरे युवक की दर्दनाक मौत : पुलिस जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। थाना तिलवारा के भैरोघाट में एक युवक अचानक छत से सिर के बल नीचे गिर गया। जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार मेडिकल कॉलेज से सूचना मिली कि सोनू राय उम्र 23 वर्ष निवासी भैरोघाट पिपरिया थाना बेलखेड़ा को छत से गिर जाने के इलाज हेतु साथी सुरेश रजक के द्वारा मेडिकल कॉलेज लाया गया था सोनू राय को डॉक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।