कटनी
तिलक कॉलेज के पास खूनी संघर्ष में युवक की हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव, एसपी ने अस्पताल पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी के दिये निर्देश
कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलक कॉलेज के समीप बसोर मोहल्ले में आज शाम मामूली विवाद के दौरान युवक की हत्या के बाद तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। सूत्रों के मुताबिक खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। सोमवार देर शाम हुई इस घटना में ननिहाल आए झर्रा टिकुरिया निवासी 18 वर्षीय साहिल वंशकार नामक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद एनकेजे पुलिस सहित बड़े पैमाने पर पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से बात करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस को दिए।