तालाब में नहाने गया युवक डूबा,रेस्कयू दल कर रहा तलाश : 2 दोस्तो के साथ गया था नहाने,बिहिरिया ग्राम की घटना,बंडोल पुलिस जांच में जुटी

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले जे बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिहिरिया नगझर ग्राम में स्थित तालाब में दोपहर के समय नहाने गया 32 वर्षीय युवक डूब गया जहां एसडीआरएफ टीम होमगार्ड के जवान व बंडोल पुलिस बल मौके पर पहुंची और तालाब में डूबे युवक की तलाश में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव चोरगरठिया निवासी सुशील बघेल 32 वर्षीय अपने अन्य 2 साथियों के साथ ग्राम बिहिरिया नगझर तालाब में दोपहर के समय नहाने के लिए तालाब में पहुंचे। जहां युवक ने अपने कपड़े, मोबाइल बाहर रखे और वह नहाने चला गया।
तालाब के गहरे पानी में चले जाने से युवक डूब गया। साथी युवकों ने इसकी सूचना ग्रामवासियों, परिजनों व बंडोल थाने को दी जहां बंडोल पुलिस तत्काल तालाब पहुंची। वही एसडीआरएफ टीम के जवान भी पहुंचे और तालाब में डूबे युवक को ढूंढने में जुट गए हैं। बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम ने बताया कि सूचना मिली थी कि 1 युवक दोस्तो के साथ तालाब में नहाने गया था। जो गहरे पानी मे चला गया और डूब गया। रेस्कयू टीम की मदद से उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस लगातार लोगो से अपील कर रही है कि नदी-तालाब में नहाते समय सावधानी बरतें लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं।