जबलपुरमध्य प्रदेश
तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई : गांजा बेंच रहे 5 आरोपी, शराब तस्कर 77 आरोपी गिरफ्तार
- 2 किलो 750 ग्राम गांजा, 139 लीटर कच्ची, तथा 16 बॉटल अंग्रेजी एवं 1220 पाव शराब, 300 नग नशीले इंजैक्शन जब्त
जबलपुर, यशभारत। नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। जिसके चलते पुलिस ने गांजे के कारोबार में लिप्त 5 आरोपी एवं अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 77 आरोपियों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से 2 किलो 750 ग्राम गांजा, 139 लीटर कच्ची, तथा 16 बॉटल अंग्रेजी एवं 1220 पाव शराब, 300 नग नशीले इंजैक्शन जब्त किए गए।
थाना प्रभारी ओमती प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि भरतीपुर सूजल सोनकर पिता बबलू उर्फ प्रदीप सोनकर 20 वर्ष निवासी भरतीपुर के पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त किया गया तो वहीं पनागर में विजय चौधरी 25 वर्ष निवासी रांझी 370 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। वहीं, सिहोरा, माढ़ोताल, घमापुर में पुलिस ने दबिश देकर, अवैध शराब और गांजा जब्त कर कार्रवाई को अंजाम दिया।