जबलपुरमध्य प्रदेश
तलवार और बेसवॉल के डंडे से हमला : लार्डगंज पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा, 3 फरार
जबलपुर, यशभारत । थाना लार्डगंज में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर तलवार और बेसवॉल के डंडे से हमला करने वाले 4 फरार आरोपियों में से पुलिस ने दरमियानी रात एक आरोपी को दबोच लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को नितिन भोजक उम्र 32 वर्ष निवासी कोतवाली ने बताया था कि पुरानी रंजिश को लेकर रानीताल चौक में शैलू सोनकर, वीरू सोनकर , अंकित सोनकर एवं राजा सोनकर ने उसपर जानलेवा हमला किया है। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी शेलू उर्फ शैलेन्द्र सोनकर उम्र 32 वर्ष निवासी भरतीपुर को अभिरक्षा में लेते हुए शेष फ रार आरोपियों की तलाश में छापेमार कार्रवाई कर रही है।