डॉ. संजय वर्मा बने अंतरराष्ट्रीय समिति के सदस्य

also read..http://operation screws, देशी घी का एसेंस बनाकर नकली घी बनाने के अड्डे पर पुलिस का छापा
जबलपुर, यशभारत। डॉ संजय वर्मा को इंटरनेशनल सोसायटी फॉर सॉइल मैकेनिक्स एंड जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग की अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी समिति के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है । आई जी एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनिल जोसेफ और सचिव डॉ ए. पी. सिंह ने डॉ संजय वर्मा को तटीय और नदी आपदा न्यूनीकरण और पुनर्वास समिति के लिए आईजीएस का राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व करने के लिए नामांकित किया है । डॉ संजय वर्मा इस समिति द्वारा तटीय और नदी आपदा शमन और पुनर्वास हेतु किए जाने वाले कार्यों, विचार मंथन और अन्य तकनीकी कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे । वर्तमान में डॉ वर्मा आई जी एस राष्ट्रीय समिति के कार्यकारी सदस्य हैं और विगत दो दशक से नदियों, तालाबों और पर्यावरण सरंक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।