डाॅ.पवन स्थापक भारत डायनामिक्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक नियुक्त
जबलपुर, यशभारत। भारत सरकार रक्षा मंत्रालय से जारी आदेश के तहत डाॅ. पवन स्थापक को भारत डायनामिक्स लि. का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है। स्मरणीय है की भारत डायनामिक्स लि. भारत में गोला बारूद और मिसाइल प्रणाली के उत्पादक के रूप में जाना जाता है जो हैदराबाद में 1970 से निर्देशित हथियार प्रणाली बनाने का कार्य कर रहा है जहाँ पर अग्नि,आकाश,टारपीडो,मिलान 2 टी, कानकोर्स ड इन्वार आदि मिसाइलों का गौरवशाली निर्माण हुआ है। भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के परिवर्तन के प्रतिनिधि के मुहिम के तहत डाॅ. पवन स्थापक नान आॅफिशियल निदेशक के लिए चुने गए है जो वहां पे निगरानी और सलाहकार की भूमिका का निर्वाह करेंगे । स्वतंत्र निदेशक काॅर्पोरेट प्रशासन के एक महत्त्वपूर्ण संस्थान के रूप में कार्य करते है जो महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर एक स्वतंत्र निर्णय के साथ कौशल के विविध समूह लेकर बोर्ड में महत्त्वपूर्ण योगदान देते है।