सागर l कुल्हाड़ी डंडों से निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोच दिया है l शाहगढ़ थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों पर 3-3 हजार रुपए का इनाम घोषित था। ये आरोपी हत्या की वारदात के बाद से फरार थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव में दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को न्यायालय में पेश किया है।
बताया जा रहा है कि फरियादी दीपपाल (18) पुत्र परमलाल यादव, निवासी ग्राम बगरोही ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि गांव के ही जगदीश यादव और अन्य करीब 10 लोगों ने फरियादी पक्ष पर कुल्हाड़ी और डंडों से हमला किया था। इस हमले में गंभीर चोट लगने से फरियादी के पिता पप्पू उर्फ परमलाल यादव की मौत हो गई थी।
शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन वारदात में शामिल तीन आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने उनकी तलाश के लिए टीमें लगाई थीं और उन पर 3-3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी अपने गांव आए हुए हैं। लोकेशन मिलते ही पुलिस टीम ने गांव में दबिश दी।
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फरार आरोपी अरविंद पिता जगदीश यादव, राजू पिता मथरा यादव और जाहर पिता रामू यादव (तीनों निवासी बहरोही) को गिरफ्तार कर लिया।
Back to top button