मनोरंजन

डंकी:राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान, अगले साल क्रिसमस के पास होगी रिलीज

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। सोशल मीडिया पर शाहरुख ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म के टाइटल का खुलासा किया है। यह फिल्म राजकुमार हिरानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। शाहरुख और राजकुमार इस फिल्म के जरिए एक साथ पहली बार काम करने जा रहे हैं।

शाहरुख की इस फिल्म को जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स मिलकर प्रेजेन्ट करेंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म को राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखा गया है। यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

शाहरुख थे हमेशा से राजकुमार की विश लिस्ट में

राजकुमार ने हाल ही में इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “मेरे करियर के दौरान शाहरुख खान हमेशा मेरी विश लिस्ट में रहे हैं। कई बार साथ काम करने की कोशिश करने के बाद, अब हम साथ में डंकी बनाने जा रहे हैं। शाहरुख हर फिल्म में जो एनर्जी, ह्यूमर और चार्म लाते हैं, वो यूनीक है और मैं उस जादू को बड़े पर्दे पर लाने के लिए एक्साइटेड हूं।”

शाहरुख फिल्म की शूटिंग के हर पल को संजो रहे हैं

शाहरुख खान ने इस पर आगे बात करते हुए कहा, “राजकुमार हिरानी इस पीढ़ी के बेहतरीन फिल्मेकर्स में से एक हैं, हमने हमेशा साथ काम करने की बात की है और मुझे बहुत खुशी है कि हम आखिरकार ‘डंकी’ साथ में बना रहे हैं। हमने इसी महीने फिल्म की शूटिंग शुरू की है और मैं इसके हर पल को संजो रहा हूं। राजू के लिए मैं गधा, बंदर…कुछ भी बन सकता हूं!”

तापसी पन्नू हैं फिल्म में काम करने के लिए एक्साइटेड

वहीं तापसी पन्नू ने कहा, “मैं इस जर्नी को शुरू करने और इस बेहद खास फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मैं पहली बार राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान के साथ काम कर रही हूं, दो ऐसे लोग जिनका मैं पूरे दिल से रिस्पेक्ट और तारीफ करती हूं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button