ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को रौंदा : युवक का फट गया सिर, मौत
बरगी थाना अंतर्गत घाट पिपरिया में हादसे से हड़कंप, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार, मामले की कार्रवाई जारी
जबलपुर यश भारत। बरगी थाना अंतर्गत घाट पिपरिया में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक बाइक सवार युवक को रौंदकर आगे बढ़ गया। जिससे युवक का सिर फट गया और खून अधिक बहने के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उक्त दुर्घटना की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो दुर्घटना स्थल पर काफ ी भीड़ जमा हो गई। मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकंवारा गांव का रहने वाला 50 वर्षीय चंदूलाल पिता स्वर्गीय मंगल सिह बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। वह जैसे ही घाट पिपरिया के पास पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर चालक ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी । इस दुर्घटना में वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने के कारण दुर्घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर अपना वाहन छोड़कर फ रार हो गया। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।