ट्रेनों में अवैध वेंडर की भरमार, स्पेशल स्कवाड की दबिश, 18 को पकड़कर किया जुर्माना

कटनी, यशभारत। टे्रनों और प्लेटफार्म में अवैध वेंडरों की भरमार होने से रेलवे को पिछले काफी समय से करोड़ों रूपए के राजस्व की हानि हो रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शुक्रवार को रेल प्रशासन ने आकस्मिक चैकिंग का अभियान चलाते हुए डेढ़ दर्जन से अधिक वेंडरों को पकडक़र कार्यवाही की और जुर्माना लगाया। जानकारी के मुताबिक मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर कमल कुमार तलरेजा के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जबलपुर मधुर वर्मा के निर्देशन में कटनी जबलपुर रेलखंड के बीच ट्रेनों और प्लेटफार्म पर अवैध वेंडर्स के खिलाफ कार्यवाही की गई। मंडल की स्पेशल स्कॉड टीम ने आरपीएफ जबलपुर और कटनी की मदद से ट्रेन नंबर 12182 दयोदय एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 17610 पूर्णा पटना एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22967अहमदाबाद प्रयागराज एक्सप्रेस में दबिश दी। इस दौरान 18 अवैध वेंडरों को पकड़ा गया। जिसमे आरपीएफ कटनी को 11 और जबलपुर को 7 अवैध वेंडर हेंड ओवर किए गए। जिनके विरूद्ध रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में 137, 138, 144, 145 के तहत कार्यवाही करते हुए जुर्माना किया गया। इस दौरान अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे यात्रियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई।
कटनी, यशभारत। टे्रनों और प्लेटफार्म में अवैध वेंडरों की भरमार होने से रेलवे को पिछले काफी समय से करोड़ों रूपए के राजस्व की हानि हो रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शुक्रवार को रेल प्रशासन ने आकस्मिक चैकिंग का अभियान चलाते हुए डेढ़ दर्जन से अधिक वेंडरों को पकडक़र कार्यवाही की और जुर्माना लगाया। जानकारी के मुताबिक मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर कमल कुमार तलरेजा के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जबलपुर मधुर वर्मा के निर्देशन में कटनी जबलपुर रेलखंड के बीच ट्रेनों और प्लेटफार्म पर अवैध वेंडर्स के खिलाफ कार्यवाही की गई। मंडल की स्पेशल स्कॉड टीम ने आरपीएफ जबलपुर और कटनी की मदद से ट्रेन नंबर 12182 दयोदय एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 17610 पूर्णा पटना एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22967अहमदाबाद प्रयागराज एक्सप्रेस में दबिश दी। इस दौरान 18 अवैध वेंडरों को पकड़ा गया। जिसमे आरपीएफ कटनी को 11 और जबलपुर को 7 अवैध वेंडर हेंड ओवर किए गए। जिनके विरूद्ध रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में 137, 138, 144, 145 के तहत कार्यवाही करते हुए जुर्माना किया गया। इस दौरान अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे यात्रियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई।
