ट्रक से पीछे से टकराई बस, 5 यात्री घायल :बोलेरो को बचाने में हादसा : ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

सतना। सतना-चित्रकूट मार्ग पर बाबा धाम आश्रम के पास सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सतना से चित्रकूट जा रही *कामदगिरि बस सर्विस* की यात्री बस एक ट्रक से पीछे से टकरा गई, जिससे बस में सवार *5 यात्री घायल* हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब एक *बोलेरो जीप सामने से आ रही थी*, जिसे बचाने के लिए ट्रक चालक ने *अचानक ब्रेक* लगा दिया। पीछे से आ रही बस तेज गति में थी और दूरी न होने के कारण सीधा ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
हादसे की सूचना पर *सिविल लाइन थाना पुलिस* और *108 एम्बुलेंस* तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को *जिला अस्पताल* भिजवाया गया।
*घायलों की पहचान इस प्रकार*
*प्रदीप कुमार दीक्षित (56)* – निवासी वीरपुर, नागौद
*मनोज कुमार यादव (34)* – निवासी कटनी
*कुसुम कली चौधरी (40)* – निवासी कोठी
*गौरा यादव (55)* – निवासी भरहुत
*राजुलिया यादव (45)* – निवासी पिंडरा थाना, मझगवाँ
पुलिस ने *ट्रक को जब्त* कर लिया है और *चालक को हिरासत* में लेकर *मामला दर्ज* कर लिया है।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है और उन्होंने सतना-चित्रकूट मार्ग पर *तेज रफ्तार वाहनों* पर नियंत्रण की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार, बस में करीब 35 यात्री सवार थे। अन्य सभी सुरक्षित हैं। अस्पताल में घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।







