ट्रक में हो रही थी मवेशियों की तस्करी, डूंडा सिवनी पुलिस ने दी दबिश : 67 मवेशियों सहित ट्रक जप्त,4 मवेशी तस्कर गिरफ्तार
सिवनी यश भारत:-जिले की डूंडासिवनी पुलिस ने रात्रि के समय मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा है। जांच में ट्रक के अंदर क्रूरता पूर्वक 67 नग गोवंश भरे पाए गए हैं जिन्हे गोशाला मे भेजा गया है। वहीं चार मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
डूंडासिवनी थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया है कि रात को ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 6406 में अवैध रूप से मवेशी जबलपुर रोड से नागपुर कत्लखाना परिवहन करने की मुखबिर से सूचना मिली थी। इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पांडे के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर टीम गठित कर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 वायपास रोड नगझर राजस्थानी ढाबा के सामने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा गया। जांच करने पर ट्रक चालक शांति नगर मंडीद्वीप जिला रायसेन निवासी इरफान खान (39) समेत उसके साथी सारंगपुर जिला राजगढ़ निवासी संतोष पुत्र भौरलाल लोधी (60), सारंगपुर जिला राजगढ़ निवासी उस्मान पुत्र मजीद खान (30) और सारंगपुर जिला राजगढ़ निवासी हसीफ पुत्र हबीब मुसलमान उम्र (26) को क्रूरता पूर्वक 67 नग गोवंश अवैध रूप से परिवहन करते गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपितों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जप्त किये गए ट्रक क्रमांक MP09HH6406 की कीमत 3500000 रूपये, 67 नग मवेशी जिसमें 3 मृत मवेशी की कीमती 3 35,000 कुल कीमती 38,35000 रूपये है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी डूण्डासिवनी किशोर वामनकर, सहायक उपनिरीक्षक बालकृष्ण त्रिगाम, राजेश शर्मा, प्रधान आरक्षक शेखर बघेल, आरक्षक सीताराम जावरे, कृष्णकुमार भालेकर, आशीष ठाकरे, रोहित रघुवंशी, अखिलेश माहोरे, चन्द्रदीप हिवारे सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।