ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर : हाईवे पर ब्रेक फेल होने से बहका ट्रक
सिवनी यश भारत-जिले के कुरई के पास नेशनल हाइवे में दोपहर के समय एक सड़क हादसा हो गया। जहां ट्रक ने खड़ी बाइक को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक का ब्रेक फेल होने से वह बहक गया और सड़क किनारे खड़ी बाइक को चपेट में लेते हुए नाले के पास जा घुसा।
हालांकि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने इस बात की सूचना कुरई पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पर पहुंची। दिल्ली से चावल लेकर ट्रक क्रमांक आर.जे. 11 जी.सी. 5947 हैदराबाद जा रहा था। जब वह कुरई नेशनल हाइवे के पास पहुंचा तो ट्रक का ब्रेक फेल होने से वह बहक गया और हाईवे किनारे खड़ी बाइक को चपेट में लेते हुए नाले के पास जा घुसा। जिस जगह यह घटना घटी उस स्थान पर वाहनों व लोगो का आना-जाना अधिक होता है। गनीमत तो यह रही कि वहां पर कोई मौजूद नहीं था। नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बाइक चालक सड़क मोहगांव निवासी नीलेश अहिरवार ने बताया कि वह अपने साले लखनादौन निवासी रोहित अहिरवार के साथ बाइक खड़ी कर पास में नींबू का बगीचा गए थे। जब वे आए तो देखा कि उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दी। कुरई थाना प्रभारी लक्षमण झारिया ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से बाइक क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी। इस घटना की जांच की जा रही थी।