ट्रक चालक ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंदा : पत्नी की दर्दनाक मौत , पति गंभीर
मझौली बाईपास में हृदय विदारक हादसे से हड़कंप, आरोपी मौके से फरार

जबलपुर, यश भारत। आज सुबह पनागर थाना के मझौली बाईपास में एक ट्रक चालक ने बाइक सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पनागर अस्पताल लाया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि छतरपुर निवासी 45 वर्षीय कोदू लाल 40 वर्षीय पत्नी गिन्नी बाई को बाइक में लेकर संग्रामपुर के पास कंजई ग्राम अपनी ससुराल जा रहा था। यह दोनों जैसे ही मझौली बाईपास पहुंचे ही थे कि जबलपुर से कटनी की ओर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक चालक ने वाहन को तेज गति से चलाते हुए बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी । दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि बाइक में सवार 40 वर्षीय गिन्नी बाई राय के शरीर से ट्रक का चक्का निकल गया और उसकी मौत हो गई । दुर्घटना में कोदू लाल को गंभीर रूप से चोट आईं । मामले की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो कुछ ही देर में दुर्घटना स्थल पर काफ ी भीड़ जमा हो गई । मौजूद लोगों द्वारा इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। वहीं घायल कोदु लाल को उपचार के लिए पनागर अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फ रार हो गया । पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए चालक की तलाश शुरू कर दी है।