टीबी मुक्त जिला बनाने की कवायद, दिल्ली से आई टीम, उमरियापान ब्लाक पहुंचकर टीम ने किया निरीक्षण

कटनी, यशभारत। टीबी को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे नेशनल टीबी मुक्त अभियान को लेकर आज दिल्ली से कटनी आई टीम ने जिले के ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में पहुंचकर निरीक्षण किया। टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक नेशनल टीबी मुक्त अभियान के तहत कटली सहित 29 जिलों को टीबी से मुक्त करने के लिए 100 दिन का समय निर्धारित किया गया है। दिल्ली और भोपाल की 4 सदस्यीय टीम बुधवार को कटनी पहुंची। कटनी पहुंचकर टीम के सदस्य पान उमरिया ब्लाक के लिए रवाना हो गए। यहां पहुंचकर 100 दिन मेंं कितने मरीजों को खोजा गया है, इसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि नेशनल टीबी मुक्त अभियान के तहत टीबी से मुक्त करने के लिए कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत सेंट्रल और स्टेट टीम जबलपुर पहुंची और ग्रामीण.शहरी क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र दीवान ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के अंतर्गत जिले में क्षय रोगियों की पहचान की गई है। जिसकी जांच करने के लिए आज दिल्ली से टीम आई है। टीम द्वारा ब्लाकों में जाकर निरीक्षण किया रहा है।
24 मार्च तक चलेगा 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा देश के 347 चयनित जिलों के तहत कटनी जिले में 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान 7 दिसंबर से प्रारंभ किया गया था। जो 24 मार्च विश्व क्षय दिवस तक संचालित होगा। अभियान के अंतर्गत जिले के संभावित क्षय रोगियों की पहचान हेतु अधिकतम खोज, जांच एवं उपचार के साथ ही शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जावेगा। उल्लेखनीय है कि टी बी रोग एक संक्राम रोग है, जो उपचार के अभाव में जानलेवा भी हो सकता है। टीबी के प्रमुख लक्षण दो सप्ताह से खांसी आना, बुखार आना, रात में पसीना आना, खखार में खून आना, छाती में दर्द होना, सांस लेने में कठिनाई होना, वजन कम होना, भूख में कमी आना, थकान लगना, गर्दन के पास सूजन या गठान होना हैं। टी बी रोग की रोकथाम बिना सामाजिक सहयोग के संभव नहीं है।
टीम ने की मोबाइल एक्सरे मशीन से जांच
दिल्ली और भोपाल की टीम लोगों की जांच मोबाइल एक्सरे मशीन से कर रही है। इसके तहत टीम अपने साथ मोबाइल एक्सरा मशीन लेकर पहुंची है। बताया जा रहा है कि कटनी जिले में पाए गए टीबी मरीजों की बीमारी की जांच होना है, इसके लिए टीम दौरा कर रही है। टीम का मुख्य उद्देश्य यही है कि जिले के स्वास्थ्य विभाग टीम और आशा कार्यकर्ता नेशनल टीबी मुक्त अभियान के तहत कैसा काम कर रही है, इसका पता लगाना है।


