झमाझम बारिश में मैं गांधी के विचारों को लेकर पैदल निकलें तीन पत्रकार: जगह-जगह हुआ स्वागत … देखे.. वीडियो..
जबलपुर यशभारत। मैं, गांधी हूं… यह सबको समझना चाहिए.. उनके विचारों को आत्मसात करने का वक्त तो बहुत पहले से था लेकिन उसे अब पूरी जिंदगी में उतारने का सही समय है। इन विचारों के साथ शहर वरिष्ठ पत्रकार काशीनाथ शर्मा, गंगाचरण मिश्रा और रविंद्र दुबे की अगुवाई ‘हाँ मैं गाँधीÓ पैदल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ‘हाँ मैं गाँधीÓ इस संकल्प के साथ, युवा पीढ़ी को महात्मा गाँधी के विचारों से जोडऩे के लिए तीन पत्रकार साथी काशीनाथ, गंगा चरण मिश्र, रविंद्र दुबे गाँधी पैदल मार्च निकाल रहे हैं। प्रात: 8 बजे टाउन हॉल स्थित गाँधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ पैदल मार्च की शुरुआत हुई। यह मार्च टाउन हॉल से शुरू होकर तिलवारा स्थित त्रिपुरी स्मारक तक होगा।
15 किलोमीटर का यह मार्च टाउन हॉल, अंधेरदेव, कमानिया गेट, बड़ा फुहारा, घमंडी चौक, लार्डगंज, सुपर मार्केट, मालवीय चौक, तीन पट्टी चौक, ब्लूम चौक, शास्त्री ब्रिज, आदि शंकराचार्य चौक (छोटी लाइन), महानद्दा, दशमेश द्वार, एल आई सी, बेदी नगर, सूपाताल, त्रिपुरी चौक, मेडिकल तिराहा (नेताजी सुभाष चंद बोस प्रतिमा), बाजना मठ, शाह नाला, लिटिल वल्र्ड स्कूल से होता हुआ गाँधी स्मारक तिलवारा पहुंचेगा। इसमें जबलपुर के विभिन्न संगठनों के युवा और गाँधी विचार से सहमत समाजसेवी सम्मिलित हो रहे हैं। दोपहर 12 बजे समापन स्थल पर समाजवादी चिंतक विचारक साथी रघु ठाकुर का ‘गाँधी आज क्यों जरूरीÓ विषय पर व्याख्यान होगा। गाँधी स्मारक पर ही गाँधी भंडारा का आयोजन भी किया गया है।
जगह-जगह हुआ स्वागत
‘हाँ मैं गाँधीÓ पैदल मार्च का स्वागत महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक विनय सक्सेना, लखन घनघोरिया, आलोक मिश्रा, यशभारत संस्थापक पत्रकार आशीष शुक्ला, कौशल्या गोटिया, पत्रकार संजय गोस्वामी सहित शहर के जनप्रतिनिधि, नागरिक और मीडिया जगत से लोग शामिल थे। पैदल मार्च का जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।