जबलपुरदेशमध्य प्रदेशराज्य

जोधपुर में दो समुदायों के बीच पथराव, भारी पुलिसबल तैनात, धारा 144 लगाई

जोधपुर के जालोरी गेट पर झंडा लगाने को लेकर दो समुदाय के बीच झड़प के बाद हुए तनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शान्ति बनाए रखने की अपील की है। उधर, मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर अपने जन्मदिन पर आम जनता से मुलाकात के सारे कार्यक्रमों को बीच में छोड़कर गहलोत सीएमओ पहुंच गए हैं और जोधपुर में लॉ एन्ड ऑर्डर की व्यवस्था को लेकर डीजीपी एवं वरिष्ठ अधिकारियों को आपात बैठक के लिए बुला लिया गया है। तनाव को देखते हुए शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला प्रशासन ने जोधपुर जिले में इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दिया है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि जोधपुर में दो समुदाय के बीच में कुछ शरारती तत्व और मिसक्रिएंट लोग तनाव पैदा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वयं लगातार पूरी स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जिला प्रशासन को निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जालोरी गेट, जोधपुर पर दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button