जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जुनून : कन्याकुमारी से 16770 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर दमोह पहुंचीं एथलीट आशा मालवीय

दमोहl हौसले यदि बुलंद हो तो कामयाबी कदम जरूर चूमती है कुछ ऐसा ही नजर दमोह में उस वक्त देखने मिला जब राष्ट्रीय स्तर की एथलीट आशा मालवीय ने मंगलवार को कन्याकुमारी से 16770 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर दमोह पहुंचीं। 24 जून 2024 को राजगढ़ की रहने वाली एथलीट मालवीय ने कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के मौके पर साइकिल यात्रा की शुरुआत की थी।