जुआ फड पर कोतवाली पुलिस ने दी दबिश : 5 जुआड़ी पकड़ाए… मच गया हड़कंप
सिवनी यश भारतlकोतवाली पुलिस जुआरियों और सटोरियों पर कार्यवाही करने सक्रीय नजर आ रही। और जुआ- सट्टा में अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है। जहां रात्रि के समय जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। जिनके पास से 2200 जप्त किये हैं। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने सुबह बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र मे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।
जिसके बाद थाना स्तर पर टीम गठित कर दबिश दी गई और मंगलीपेठ के ललमटिया क्षेत्र में जुआ खेल रहे पांच लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए जुआरियों में आकाश पिता सुरेश बघेल, गौरव पिता मुन्नालाल बातरे, शिवम पिता शिवकुमार श्रीवास, नितेश पिता ओमशंकर यादव और सुमेश पिता रंजीत माना ठाकुर को पकड़ा। शामिल हैं। जिनके पास से 2200 रुपए जब्त किये गए हैं। और सभी पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।