जिला पंचायत सीईओ का पाटन जनपद का दौरा: लापरवाह स्वच्छ भारत मिशन ब्लाॅक समन्वयक को नौकरी से निकालने के आदेश, प्राथमिक-माध्यमिक शाला से दो शिक्षक दो साल से गायब
जबलपुर, यशभारत। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. सलोनी सिडाना ने बुधवार को जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत बेनीखेडा, खामोद, रिंवझा एवं जनपद स्तिरीय आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित मटर प्रोसेसिंग तथा सिलाईं केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत बेनीखेडा में मनरेगा योजनांतर्गत पुष्कर धरोहर के तहत स्टापडेम का निरीक्षण कर संबंधित उपयंत्री को आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माणाधीन पानी की टंकी का निरीक्षण किया गया।
भ्रमण के दौरान डा. सिडाना ने खामोद में प्राथमिक शाला एवं माध्यामिक शाला का निरीक्षण किया। उक्त शालाओं में दो अध्यापक पिछले दो वर्ष से अनुपस्थित पाये गये। इस पर जिला परियोजना समन्वयक को स्थल से ही कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शालाओं में आवश्यक कार्य जैसे मरम्मत व पुताई कराने, शालाओं की विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित कराने को कहा। शालाओं में जनशिक्षकों से कहा कि वे शालाओं का निरीक्षण करें। शाला में स्थापित पेयजल यूनिट ठीक कराने को भी कहा। इस दौरान मध्या्न्ह भोजन को चखकर एमडीएम की गुणवत्ता को परखा व प्रशंसा की। उन्होंने ग्राम पंचायत रिंवझा में मनरेगा के देवारण्य योजनांतर्गत स्थल निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये।
जनपद पंचायत पाटन मुख्यालय में आजीविका मिशन के अनमोल क्लस्टर लेवल फेडरेशन द्वारा संचालित मटर प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वयसहायता समूह की दीदीयों से चर्चा की गई, जनपद स्तारीय 15वें वित्त की राशि से क्रय की गई 25 डीफ्रीज में प्रोसेसिंग कर मटर रखा पाया व महिलाओं द्वारा संचालित सिलाईं केन्द्र का निरीक्षण किया। डाॅ. सिडाना ने स्वच्छ भारत मिशन की ब्लाक समन्वयक श्रीमती स्मरणा निवेदिता कश्यप को कार्य में लापरवाही के कारण सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।