जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जिम्मेदार साहबों की उदासीनता और तेज रफ्तार के कहर से बुझ गया एक और परिवार का चिराग :  आखिर..कब तक यूं ही अव्यवस्था छीनती रहेगी, परिवारों के सहारे ?..

सतनाl चित्रकूट मार्ग पर पिंडरा पेट्रोल पंप के समीप विगत देर शाम एक बार फिर अव्यवस्था और तेज रफ्तार के कहर ने उक्त सड़क मार्ग को झरी सेजनहा निवासी सचिव मुलायम यादव पिता देशराज यादव का लहू पिला दिया, बता दे कि इस स्थल में यूपी के क्रमशः 3 पेट्रोल पंप तो वहीं पास ही यूपी की कंपोजिट मदिरा दुकान संचालित है, जिसके चलते सड़क मार्ग पर भारी वाहनों के अलावा शराबियों का भी मेले जैसा जमावड़ा दिन भर लगा रहता है, तो वहीं MPRDC की यह सड़क सर्पलाकार आकृति में बनी हुई है, जिसकी वजह से पेट्रोल पंप से निकलने वाले वाहनों को दोनों साइडों पर आगे से आ रहे वाहन नजर नहीं आते, फिर रही कसर नंबर पर सवारी उठाने की फिराक मे बेतरकीब भागती बसे पूरी कर देती है, जिनमें अधिकांशतः नफीस, विजय, K.P पांडेय बस सर्विस के ड्राइवर जिनको स्पीड में भागने की शायद महारत हासिल है, पूरी कर दे रहे है और आए दिन किसी न किसी परिवार का सहारा दुर्घटना का शिकार होकर काल के गाल में समा जा रहा है, जिसका उदाहरण इसी स्थल में हुई कई और घटनाएं शामिल है ।

क्यों उठ रहे साहबों की जिम्मेदारी पर सवाल ?.
सोशल मीडिया के ग्रुपों में आए पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग जिनमें हेलमेट, सीट बेल्ट के चलान काटने के अलावा यदा कदा परिवहन अमले द्वारा चेकिंग लगाकर वाहनों को चेक करने के फोटो तैरते नजर आते हैं, जिनमें कुछ वाहन चालकों से चलान वसूलकर संबंधित अमलों के साहब किसी बड़ी जंग जीतने जैसी मुद्रा में फोटो शूट करवा सीना फूलाकर लौट आते हैं, मगर इन्हें ऐसे स्थल जहां बेतरकीब खड़े होने वाले बड़े वाहन के अलावा ओवरलोड, हाईस्पीड, कंडम वाहन, बिना परमिट दौड़ रही बसे व उनके अप्रशिक्षित चालक नजर ही नहीं आते जिसकी वजह से आए दिन घटने वाली ऐसी घटनाएं जिसमें बाद मे सिवाय सांत्वना कुछ नहीं बचता सामने आती है।

उक्त मार्ग में जगह – जगह अस्थाई अतिक्रमण जैसे भवन निर्माण मटेरियल आदि के स्टोर से भी कुछ अन्य घटनाएं घटित होती हैं, किंतु यह भी संबंधितों को नजर नहीं आता लिहाजा साहबों के उदासीनता और अव्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है, जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों को भी चाहिए कि वह केवल चलानी कार्यवाही के फोटो शूट कराने वालों को शाबाशी देने की बजाय, सड़क नियमों के पालन करवाने हेतु निर्देशित करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button