खेलजबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जिम्बाब्वे से हारा पाकिस्तान:आखिरी 4 बॉल पर जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी, 2 रन ही बना पाए

पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में बड़े उलटफेर का शिकार हो गई। गुरुवार को पर्थ में खेले गए मुकाबले में उसे जिम्बाब्वे ने 1 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी। इस हार के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल की होड़ से लगभग बाहर हो गया है।

सिकंदर रजा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए।

मोहम्मद रिजवान को ब्लेसिंग मुजरबानी ने बोल्ड किया।
बाबर-रिजवान का फ्लॉप शो
- पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का बल्ला एक बार फिर नहीं चला। भारत के खिलाफ मैच में रिजवान ने 12 बॉल पर 4 रन बनाए थे। वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ उनके बल्ले से 16 बॉल पर 14 रन निकले।
- वहीं, बाबर आजम टीम इंडिया के सामने अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। अर्शदीप सिंह ने उन्हें गोल्डन डक पर LBW आउट कर दिया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान 9 बॉल पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
- पाकिस्तान को तीसरा झटका ल्यूक जोंगवे ने दिया। इफ्तिखार अहमद 10 बॉल पर 5 रन बनाने के बाद विकेटकीपर रेजिस चकाबवा को कैच दे बैठे।
- सिकंदर रजा ने शादाब खान को 17 रन बनाने के बाद आउट किया। शादाब का कैच सीन विलियम्स ने लॉन्ग ऑफ पर पकड़ा।
- अगली ही गेंद पर सिकंदर रजा ने पाकिस्तान को एक और झटका दिया, हैदर अली पहली ही गेंद पर LBW हो गए। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

बाबर आजम का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते जिम्बाब्वे के ब्रैड इवांस।

17 रन बना चुके वेस्ली मधेवेरे को मोहम्मद वसीम जूनियर ने आउट किया।

पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी राष्ट्रगान के दौरान।
रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें कुल 17 टी-20 मुकाबलों में आमने-सामने हुईं। 16 में पाकिस्तान जीता। जिम्बाब्वे सिर्फ एक मैच जीत सका है। जिम्बाब्वे की यह इकलौती जीत 2021 में हरारे में हुई थी। तब उसने पाकिस्तान को 19 रन से हराया था।