जागरुकता रैली : एसपी ने कहा- संस्काराधानी वासियों से अपील है, हेलमेट जरुर पहने
जबलपुर यशभारत। जबलपुर पुलिस ने बिना हेलमेट के खिलाफ आज से विशेष अभियान शुरू किया है। पहले हेलमैट न पहनकर वाहन चलाने वालों को समझाईश दी जाएगी फि र कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जबलपुर पुलिस आज मालगोदाम चौक से जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट जरुर लगाएं।
हाईकोर्ट के आदेश में पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा जारी निर्देश के बाद आज से हेलमेट धारण करने की अनिवार्यता एवं मोटर व्हीकल एक्ट के सभी प्रावधानों का शत प्रतिशत पालन कराये जाने को लेकर जबलपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस सिद्धार्थ बहुगुणा के अधीक्षक ने दोपहर 1 बजे यातायात जागरूकता रैली का शुभारंभ किया । यह हेलमेट जागरूकता रैली मालगोदाम चौक से पुल नंबर 1, इलाहाबाद बैंक चौक से डिलाईट टॉकीज, मरियम चौक, पेन्टीनाका, सदर बाजार, कटंगा क्रासिंग, बंदरिया तिराहा, छोटी लाईन फाटक, शास्त्री ब्रिज चौराहा, तीनपत्ती चौक होकर थाना यातायात मालवीय चौक पर समाप्त होगी।
यातायात रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार
मुख्य तिराहे चौराहों पर यातायात रथ के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया। स्कूल कॉलेज में जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। शिक्षण संस्थाओं में संचालित ऑटो, वेन, बस चालकों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाईडलाईन की जानकारी दी। साथ ही ऑटो, बस, ट्रक ड्राइवरों का मेडिकल परीक्षण, नेत्र परीक्षण भी कराया जा रहा है।