जलसंरक्षण व श्रमदान के साथ ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाने का काम कर रहे हैं आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज के एनएसएस शिविर में स्वयंसेवक

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र एवं छात्र इकाई द्वारा ग्राम कनेरा देव में 7 से 13 फरवरी तक चलने वाले संयुक्त शिविर में स्वयं योग व प्रार्थना के बाद स्वयंसेवकों ने ग्राम में जाकर जलसंरक्षण व श्रमदान का कार्य किया। इस दौरान सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया गया। सायंकालीन सत्र में शिविरार्थियों को मानसिक तनाव होने के कारण तथा स्वस्थ जीवन जीने के उपाय भी बताए गए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीएस रोहित के कुशल निर्देशन में चल रहे इस सात दिवसीय शिविर में छात्रा व छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिलाषा जैन व डॉ दीपक जॉनसन के मार्गदर्शन में स्वयं सेवक छात्र छात्राओं ने जलसंरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामवासियों के साथ मिलकर सोखता गड्ढे बनवाए और ग्राम में श्रमदान कर स्वच्छता कार्य किया। इसके पश्चात सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन शिविर स्थल पर किया गया। जिसमें जिला अस्पताल से डॉ डॉ.शिवम मिश्रा, डॉ शुभम, ऋषिका एवं उनकी टीम ने कनेरादेव के शिविर स्थल पर पहुंचकर समस्त स्वयंसेवकों व बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामवासियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी समस्याओं की जानकरी देते हुए उनका निदान बताया तथा आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया। डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि शिविर में सायंकालीन बौद्धिक सत्र के अंतर्गत डॉ वशिष्ठ सेलवन व आनंद ठाकुर ने स्वयंसेवकों को मानसिक तनाव उत्पन्न होने के विभिन्न कारण बताते हुए उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के उपाय भी बताए। इस दौरान सुनील प्रजापति, प्रतीक्षा जैन व निज़ाम सिंह लोधी का विशेष सहयोग रहा।