जम्मू-कश्मीर में दो दिन में दो टारगेट किलिंग:राहुल की हत्या के बाद SPO को घर में घुसकर गोली मारी; पंडित बोले- सरकार के सारे दावे फेल
जम्मू और कश्मीर में टारगेट किलिंग का दौर फिर लौट आया है। आतंकवादी जवानों के साथ कश्मीरी पंडितों को निशाना बना रहे हैं। गुरुवार को राहुल भट्ट की हत्या के बाद आज पुलवामा में आतंकियों ने SPO को घर में घुसकर गोली मार दी। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। कश्मीर में कुछ ही घंटों के अंदर हत्या की यह दूसरी घटना है।
इससे पहले गुरुवार को बडगाम में आतंकियों ने चडूरा तहसीलदार ऑफिस के क्लर्क राहुल भट्ट को ऑफिस में घुसकर गोली मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। आज शुक्रवार को पुलवामा के गुदूरा में आतंकियों ने SPO रियाज अहमद थोकर के घर में घुस गए और उन पर फायरिंग कर दी। अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
राहुल भट्ट के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़
राहुल भट्ट का शुक्रवार सुबह बनतालाब में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह, डिविजनल कमिश्नर रमेश कुमार, डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं, मौके पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना का लोगों ने विरोध किया।