देश

जमानत पर रहकर अपराधों में लिप्त तत्वों पर करें कार्रवाई, क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिए थाना प्रभारियों को निर्देश

कटनी, यशभारत। ऐसे अपराधी, जो जमानत पर रहते हुए अपराध कर रहे हैं, उनके खिलाफ विधिवत कार्यवाही करते हुए उनकी जमानत निरस्त कराई जाए। ऐसे अपराधी, जिनके दो या दो से अधिक अपराध हैं, उनके आपराधिक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाए। अपराधों पर नियंत्रण एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। विवेचना में लंबित गंभीर अपराधों की समीक्षा करते हुए उनमें त्वरित कार्यवाही की जाए। गुम नाबालिग अवयस्क बच्चों बालक बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। यह निर्देश पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा रविवार को आयोजित की गई अपराध समीक्षा बैठक में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को दिए। एसपी ने अभिजीत रंजन ने अपराध समीक्षा बैठक में कहा कि ऐसे अपराधियों, जिनके दो या दो से अधिक अपराध हैं और सक्रिय गुण्डा बदमाश, चाकूबाजों के खिलाफ उनके आपराधिक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की जाए। सीएम हेल्पलाइन, वरिष्ठ कार्यालयों तथा जन सुनवाई की शिकायतों की प्राथमिकता से समीक्षा कर त्वरित निराकरण की दिशा निर्देश दिए गए। जनवरी माह में आदतन अपराधियों के खिलाफ अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने और जमानत पर रहते हुए अपराध घटित करने वाले अपराधियों के खिलाफ प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए गए। थानावार लंबित गंभीर अपराधों जैसे हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, झपटमारी, नकबजनी, एससी, एसटी एक्ट, धोखाधड़ी और महिला संबंधित अपराधों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वर्ष 2024 में घटित गंभीर अपराधों, जिनमें आरोपी फरार हैं, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। इसके अलावा लंबित स्थाई वारंटों की फाइल तैयार करने और उन पर ईनाम उद्घोषित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया तथा समस्त एसडीओपी, थाना और चौकी प्रभारी की उपस्थिति रही।Screenshot 20250113 151827 WhatsApp2

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button