जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर हाई कोर्ट में सोमवार से वर्चुअल सुनवाई होगी

जबलपुर,। हाई कोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर व खंडपीठ इंदौर व ग्वालियर में सोमवार 10 जनवरी से वर्चुअल सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ ने गुरुवार की शाम वर्चुअल मीटिंग के जरिये यह निर्णय लिया। कोरोना के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेते हुए यह कदम उठाया गया है।

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, जबलपुर के सचिव मनीष तिवारी ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश द्वारा आहूत वर्चुअल मीटिंग में प्रशासनिक न्यायाधीश शील नागू, वरिष्ठ न्यायाधीश सुजय पाल, रोहित आर्या व विवेक रूसिया, महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन विजय चाैधरी, हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार, जबलपुर के अध्यक्ष मनोज शर्मा व सचिव हरप्रीत रूपराह के अलावा इंदौर व ग्वालियर के प्रतिनिधि शामिल रहे।

फाइलिंग आनलाइन व आफलाइन प्रक्रिया से की जा सकेगी : मुख्य न्यायाधीश द्वारा सभी की सहमति के बाद निर्णय लिया कि सोमवार से हाई कोर्ट की सुनवाई सिर्फ वर्चुअल तरीके से संपन्न होगी। अधिवक्ता आनलाइन पैरवी करेंगे। जबकि मामलों की फाइलिंग आनलाइन आफलाइन दोनों तरीकों से की जा सकेगी। स्टेट बार के वाइस चेयरमैन व जिला बार, जबलपुर के अध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने इस निर्णय की सराहना करते हुए न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, पक्षकारों व कोर्ट कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य न्यायाधीश के निर्णय को उचित ठहराया है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button