जबलपुर शिक्षा विभाग की उपलब्धि: उमंग जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम में प्रदेश में दूसरा स्थान
जबलपुर, यशभारत। शिक्षा विभाग जबलपुर के नाम पर एक उपलब्धि हासिल हुई। उमंग जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम के तहत जबलपुर का स्थान पूरे प्रदेश में दूसरा है।
मालूम हो कि लोक शिक्षण संचालनालय,भारतीय ग्रामीण महिला संघ एवं यूएनएफपी, के संयुक्त तत्वाधान से छात्र-छात्राओं के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उमंग जीवन कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत हर शनिवार को वीडियो लिंक के माध्यम से एवं रविवार को डीडी एमपी चैनल के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें मप्र के सभी शासकीय शालाओं के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं
जिसमें इंदौर से समन्यवक ज्योति शिपणकर द्वारा बताया गया कि सन्तुलित आहार लेने से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।संतुलित आहार में क्या लिया जाना उचित होगा? बच्चों द्वारा पूछे गए इस प्रकार के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए,व उनकी समस्याओं समाधान किया जाता है।कोविड 19 के ऊपर सत्र लिया गया जिसमें महामारी से निपटने व सावधानी बरतने के उपाय व सकारात्मक वातावरण का निर्माण कैसे करें। अब तक कुल 15 टॉकशो का आयोजन किया जा चुका हैं। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी एडीपीसी अजय दुबे कार्यक्रम समन्वयक प्रतिभा दुबे के प्रयासों से जबलपुर मध्य प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है।