जबलपुर विजय नगर एसबीआई चौक वन विभाग पुलिस से बदसलूकी: गाली-गलौज करने वाले युवक थाने में जाकर मांगने लगे माफी

जबलपुर, यशभारत। विजय नगर एसबीआई चौक पर रविवार की दोपहर उस वक्त गहमागहमी मच गई जब एक वनकर्मी के साथ बीच रास्ते पर कुछ युवक बदसलूकी करने लगे। युवकों को आतंक यही नहीं रूका उन्होंने सड़क के बीचो-बीच अपनी गाड़ी खड़ी करके वन विभाग पुलिस कर्मी की बेज्जति करते हुए गाली-गलौज की। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची विजय नगर पुलिस वन विभाग पुलिस कर्मी और बदलसूकी कर रहे युवकों को थाने ले आई और मामले को जांच में लिया।

जानकारी के अनुसार विभागीय कार्य से वनविभाग का पुलिस कर्मी कार से विजय नगर तरफ जा रहा था तभी सामने जा रही एक कार अचानक मुड़ गई जिसकी वजह से पीछे चल रहे वन विभाग कर्मी की गाड़ी उसकी कार में जा टकराई। इसको लेकर कार चालक बिफर गया और बीच सड़क में वन विभाग पुलिस कर्मी को गाली-गलौज करने लगा। क्षेत्रीय लोग कार चालक और उसके साथियों काफी समझाया लेकिन कार चालक और उसके साथी मानने को तैयार नहीं थेे।
मामला दर्ज नहीं कराया
विजय नगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वन कर्मी और युवकों को थाने लेकर आई। थाने में बैठे वन कर्मी से शिकायत दर्ज कराने को कहा गया लेकिन वनकर्मी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई। बताया जा रहा है कि वनकर्मी से बदसलूकी करने वाले युवक थाने पहुंचते ही उसके सामने हाथ-पैर जोड़कर माफी मांगने लगे। इस वजह से वनकर्मी ने मामला कायम नहीं कराया।