जबलपुर मेडिकल अस्पताल में अब किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा: लोगों को दिल्ली-मुंबई जाने की जरूरत नहीं होगी
जबलपुर, यशभारत। विगत कुछ दिनों पहले नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में गुर्दा प्रत्यारोपण की अनुमति हेतु उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया था । जिसमें नेफ्रोलॉजी तथा यूरोलॉजी विभागों की तैयारियां संतोषप्रद पाई गई तथा गुर्दा प्रत्यारोपण की अनुमति प्रदान की गई है । नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ प्रदीप कसार ने यह जानकारी देते हुये बताया कि जबलपुर की जनता के लिए यह खबर अत्यंत ही हर्ष दाई है ।
क्योंकि जबलपुर में अभी तक गुर्दा प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध नहीं है । जिसकी वजह से पीड़ितों को दिल्ली मुंबई अथवा बड़े शहर जाकर गुर्दा प्रत्यारोपण कराना पड़ता है। कई लोग चाह कर भी साधनों की कमी की वजह से बाहर जाकर किडनी फेल्यूर का इलाज तथा गुर्दा प्रत्यारोपण नहीं करा पाते थे । जिनका इलाज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जबलपुर में नेफ्रोलॉजी तथा यूरोलॉजी विभाग के सतत प्रयास की वजह से अब संभव होता दिख रहा है। डीन डॉ कसार के अनुसार विशेष बात यह है कि मेडिकल कॉलेज में गुर्दा प्रत्यारोपण आयुष्मान योजना के अंतर्गत भी उपलब्ध रहेगा । जिससे गरीब मरीजों के लिए यह इलाज मुफ्त में उपलब्ध होगा । उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में यूरोलॉजी तथा नेफ्रोलॉजी विभाग द्वारा विश्व स्तरीय काम किया जा रहा है तथा दूरबीन से अत्याधुनिक आॅपरेशन किए जा रहे हैं।