जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में 5 बदमाशों ने घेरकर दो युवकों पर तलवार, फरसे से किया हमला : दूसरे पक्ष ने घर में घुसकर की जमकर तोडफ़ोड़

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के संजय नगर में पांच आरोपियों ने देर रात दो युवकों को सेन मंदिर के पास घेरकर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए। घटना में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है। मुस्तैद पुलिस ने धारा 307 सहित अनेक धाराओं में प्रकरण दर्ज कर, विवेचना में लिया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी घर में घुसकर जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस ने मामला विवेचना में लिया है।

पुलिस ने बताया कि भोला उर्फ आयुष कुशवाहा 19 वर्ष निवासी संजयनगर भड़पुरा थाना अधारताल ने बताया कि वह कन्डेक्टरी करता है । देर रात बड़े भाई समीर कुशवाहा तथा उनके दोस्त सचिन पटैल , निक्की रजक, छोटू , विशाल, बिंकी के साथ शंकर चौक संजयनगर में खड़े होकर बातचीत कर रहे थे । तभी तुषार जायसवाल , आसु रजक आये और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलोज करने लगे। उसने एवं उसके बड़े भाई समीर कुशवाहा ने गालियां देने से मना किया आसू रजक ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर समीर कुशवाहा के पेट एंव जांघ में चाकू घोंप दी, तुषार जायसवाल ने तलवार से हमलाकर सचिन पटैल के दोनों हाथ में चोट पहुंचा दी वह एंव उसका साथी निक्की बीच बचाव करने लगे तभी तुषार के साथी सौरभ बर्मन, गोलू झारिया, हर्ष पटेल ने डंडे ,फ रसा से हमला कर दिया।

घर में घुसकर की जमकर तोडफ़ोड़

वहीं दिनेश जायसवाल 39 वर्ष निवासी भड़पुरा संजयनगर ने बताया कि देर रात समीर, भोला और सचिन पटैल उसके घर के सामने आकर गाली गलोज करने लगे, उसने दरवाजा खोला, उसने एवं उसके बच्चों ने गालियां देने से मना किया तो तीनों एक राय होकर घर के अंदर घुस आये और जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। आयुष की रिपेार्ट पर आरोपी तुषार जयसवाल, आसू रजक, सौरभ बर्मन, गोलू झारिया, हर्ष पटैल के खिलाफ 307 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है वहीं, दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट पर भी प्रकरण दर्ज कर, विवेचना में लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button