जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में 30 साल की प्रेमिका की हत्या : ठेकेदार से लगातार संपर्क में थी रज्जो बाई

मझगवां की बड़ी नहर में महिला की बरामद हुई थी लाश

Table of Contents

जबलपुर, यशभारत। थाना मझगवां की बड़ी नहर में महिला की मिली लाश के मामले में पुलिस ने 302 का प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस की जांच-पड़ताल में सामने आया है कि महिला की हत्या उसके ठेकेदार प्रेमी के द्वारा की गई है। क्योंकि पुलिस ने दोनों की कॉल डिटेल निकाली तो उसमें महिला मौत से पहले दो दिन तक लगातार ठेकेदार से संपर्क में थी और घटना स्थल पर दोनों की ही लोकेशन ट्रेस की गई है। प्रकरण के सामने आने के बाद पुलिस संदेही को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है। अब पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
जानकारी अनुसार ग्राम गिदुरहा के पास बड़ी नहर के पानी में एक अज्ञात महिला का शव बहने की सूचना पर पहुुंॅची पुलिस को विनोद पटैल 52 वर्ष निवासी गिदुरहा मझगवां ने बताया कि वह ग्राम पंचायत में सरपंच है उसे सुवह बड़ी नहर के पानी में एक महिला का बहते हुये शव मिला। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया था।

Also Read: Katni News: तीन अफसरों के दौरे के बाद भी Bus Stand की दूर नहीं हुई बदहाली

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

हत्या कर नहर में फें द दी लाश

जांच के बाद पुलिस ने मृतिका की शिनाख्त श्रीमति रज्जो बाई कोल 30 वर्ष निवासी कंचनपुर अधारताल के रूप में की गयी। मृतिका के पति भारत कोल 35 वर्ष एवं अन्य परिजनों के कथन लिये गये, जिन्हौंने बताते हुये संदेह व्यक्त किया कि विजय काछी के द्वारा रज्जो बाई कोल की हत्या कर नर्मदा बड़ी नहर में साक्ष्य छिपाने की नियत से बहा दिया है। जांच पर घटना दिनॉक को मृतिका रज्जो बाई कोल एवं विजय काछी का घाट सिमरिया में होना तथा मोबाईल पर कई बार एक दूसरे से बातचीत करना पाया गया।

ठेकेदार की प्रेमिका थी मृतिका…..

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संदेही विजय काछी पेशे से ठेकेदार है, जिसके अंडर में मृतिका रज्जो बाई काम करती थी। इसी बीच दोनेां के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। संदेही ठेकेदार की इससे पहले एक पत्नी और दूसरी दासता पत्नी थी, जिनहें वह छोड़ चुका है। यह ठेकेदार के जीवन में तीसरी महिला थी, लेकिन दोनों के बीच आखिर क्या हुआ कि मृतिका को मारकर नहर में बहा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button